राजा रघुवंशी की जान लेने राजा, विशाल, आकाश और आनंद ने क्यों दिया सोनम का साथ

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से शिलॉन्ग हनीमून पर गए बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई. मर्डर का आरोप राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी पर ही है. इस पूरी प्लानिंग में सोनम अकेली नहीं थी. उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाया. फिलहाल मेडिकल के बाद सोनम को शिलॉन्ग लेकर पुलिस निकली है. वहीं इंदौर में बाकी के 3 आरोपी भी ट्रांजिट रिमांड पर है. अब धीरे-धीरे इस मामले की परतें खुलने लगी है. पुलिस के मुताबिक सोनम पूरी प्लानिंग के साथ पति राजा को लेकर मेघालय के शिलॉन्ग गई. फिर सुपारी किलर्स से पति की हत्या करवा दी. मेघालय के एक गाइड ने पहले ही बयान दिया है कि सोनम और राजा के साथ 4 युवक भी थे. अब इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि इस पूरी प्लानिंग में सोनम के साथ देने वाले ये आरोपी आखिर कौन थे.

कौन है राज कुशवाहा- आरोपी राज कुशवाहा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. कुछ साल पहले वो इंदौर आकर रहने लगा था. राज पहले गोविंद नगर इलाके में रहता था. फिर उसने सोनम के पिता की फैक्ट्री में नौकरी करने शुरू कर दी. राज पहले सोनम के घर के पास रहता था. फिर उसने बाणगंगा इलाके में किराए का मकान ले लिया था.

कौन है विक्की उर्फ विशाल चौहान- आरोपी विशाल चौहान बीकॉम का छात्र है और इंदौर का ही रहने वाला है. राज कुशवाहा का विक्की दोस्त है. पुलिस के मुताबिक विशाल का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है.

कौन है आकाश- आरोपी आकाश को इंदौर से बाहरी इलाके से पुलिस ने पकड़ा है. वो फिलहाल बेरोजगार है. आकाश भी राज के मोहल्ले में ही रहा करता था. माना जा रहा है कि दोनों की काफी अच्छी पहचान थी.

कौन है आनंद– चौथी आरोपी आनंद को पुलिस ने बीना से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि ये सुपारी किलर है.

क्यों दिया सोनम का साथ

सूत्रों की मानें तो विशाल और आकाश दोनों गरीब परिवारों से आते है. दोनों की दोस्ती राज कुशवाहा से थी. दोनों की पारिवारिक स्थिति को देखकर सोनम ने इसका फायदा उठाने की प्लानिंग की. पैसों का लालच देकर अपने प्लान का हिस्सा बना लिया. सोनम ने राजा की हत्या के बदले मोटी रकम देने का वादा किया था.

ADCP राजेश डंडोटिया का कहना है कि सारे आरोपी 20 से 25 साल की उम्र के बीच के हैं. फिलहाल उनसे अभी किसी की तरह की कोई बरामदगी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि शिलॉन्ग पुलिस को किसी तरह की मदद चाहिए होगी, हम उनको मदद करेंगे.

1 thought on “राजा रघुवंशी की जान लेने राजा, विशाल, आकाश और आनंद ने क्यों दिया सोनम का साथ”

Leave a Reply to A WordPress Commenter Cancel reply